Kannauj: गला रेत कर किसान की हत्या, साइकिल से खेतों की ओर जाते समय वारदात को दिया अंजाम

कन्नौज जिले में साइकिल से खेतों की ओर जा रहे किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई। चकरोड के पास खेत में खून से लथपथ शव मिला। इससे सनसनी फैल गई। हत्या के पीछे अवैध बालू खनन की वजह सामने आ रही है। जिले के सौरिख थाना के गांव राजापुर निवासी किसान रामपाल राठौर खेतीबाड़ी करता। इसके अलावा वह बैलगाड़ी से नदियों में चोरी छिपे बालू खनन कर बिक्री करता था। रविवार सुबह छह बजे वह साइकिल से निकला था। इस दौरान गांव के बाहर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। चकरोड के पास खेत में उसका शव मिला। शव के पास साइकिल पड़ी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि खनन की रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की छानबीन की जा रही है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj: गला रेत कर किसान की हत्या, साइकिल से खेतों की ओर जाते समय वारदात को दिया अंजाम #CityStates #Kannauj #Kanpur #UttarPradesh #KannaujNews #UpNews #CrimeNews #MurderNews #SubahSamachar