Sunita Murder Case: महिला का हत्यारोपी सूरज मूठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी…अस्पताल में भर्ती, सुसर की तलाश
कन्नौज जिले में मोहल्ला कुतलूपुर मकरंदनगर में सोमवार को दिनदहाड़े सुनीता श्रीवास्तव की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी सूरज कश्यप निवासी ग्राम पखरापुर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को शुक्रवार शाम को पुलिस ने रामपुर गांव के पास घेर लिया। उसने बाइक भगाई, तो वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। इस पर उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। पुलिस उसे पकड़ कर जिला अस्पताल ले गई और भर्ती करा दिया। अभी उसका ससुर जसवंत सिंह नहीं मिला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मौके पर एसपी विनोद कुमार व सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय भी पहुंच गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 17:47 IST
Sunita Murder Case: महिला का हत्यारोपी सूरज मूठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी…अस्पताल में भर्ती, सुसर की तलाश #CityStates #Kanpur #Kannauj #UttarPradesh #KannaujNews #KannaujCrimeNews #SubahSamachar