Kannauj: भूमि पर प्लाटिंग को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, चार लोग घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बैनामा की भूमि पर प्लाटिंग के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चल गए। घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बाद में चौकी पुलिस ने पहुंचकर लाठियां पटककर भीड़ को तितर-बितर किया, तब जाकर मामला शांत हुआ। दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। चौकी जसोदा निवासी रिषभ कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, गौरव कुशवाहा और गीता कुशवाहा ने बताया कि ग्रीनफील्ड हाईवे किनारे स्थित जमीन का लगभग 42 डिसमिल हिस्सा तिर्वा क्षेत्र निवासी शिवम् गुप्ता, अनूप सिंह राठौर और विवेक सिंह ने खरीदा था। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन पर शिवम् गुप्ता आदि ने आगे चलकर किसवापुर निवासी प्रदीप कटियार, सतवारी निवासी आरती देवी, किसवापुर के प्रेम किशोर कटियार, वैसावारी के गोविंद कटियार तथा भुरजानी निवासी कुलदीप यादव को प्लाटिंग कर भूमि बेच दी थी। रविवार को प्रदीप कटियार और आरती देवी अपनी खरीदी गई भूमि पर निर्माण कार्य करने के लिए नींव खुदवाने पहुंचे। जैसे ही खुदाई कार्य शुरू हुआ, तो पूर्व स्वामी रिषभ कुशवाहा ने इस पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर प्रदीप कटियार ने शिवम् गुप्ता को सूचना दी, जिसके बाद शिवम अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान ईंट-पत्थर चलने से रिषभ कुशवाहा, विनीत दोहरे, रुपेंद्र सिंह और उपेंद्र सिंह घायल हो गए। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जातिसूचक गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हाे सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:33 IST
Kannauj: भूमि पर प्लाटिंग को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, चार लोग घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा #CityStates #Kannauj #Kanpur #KannaujNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar