Kanpur: मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.60 लाख ठगे, पीड़ित ने थाने में तहरीर दी
बेटों की मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पनकी निवासी एक बुजुर्ग से कथित पत्रकार ने 1.60 लाख रुपये ठग लिए। पनकी सी ब्लॉक निवासी बुजुर्ग मनोज कुमार ने बताया कि कचहरी में एक वकील के बस्ते पर एक युवक से मुलाकात हुई। उसने दोनों बेटों की नौकरी दिलाने के नाम पर 2.70 लाख रुपये मांगे। मनोज ने जून में 1.60 लाख रुपये नकद और शेष का चेक दे दिया। आरोप है कि बेटों की नौकरी नहीं लगी और आरोपी ने चेक भी लगा दिए, जो बाउंस हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित थाने आए थे, उनसे साक्ष्य मांगे गए हैं। अगर वह साक्ष्य उपलब्ध कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 13:05 IST
Kanpur: मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.60 लाख ठगे, पीड़ित ने थाने में तहरीर दी #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #JobInMetro #SubahSamachar