Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकेंगी 50 और ट्रेन, दक्षिणवासियों को मिलेगी सहूलियत, अभी इन ट्रेनों का संचालन

कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन को अब 50 और ट्रेनें मिलेंगी। अभी यहां 100 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बुधवार को रेलवे ने गोविंदपुरी को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। इससे सेंट्रल स्टेशन का लोड कम होगा। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के पुर्नविकसित होने के बाद हाल ही में पीएम मोदी ने इसका लोकार्पण किया था। यहां अमृत भारत योजना के तहत 18.36 करोड़ रुपये से कार्य किए गए हैं। सेंट्रल स्टेशन का लोड कम करने के लिए यहां दिल्ली, हावड़ा व मुंबई जैसे लंबे रूटों की 100 ट्रेनें शिफ्ट की गई हैं। अब यहां से 50 और ट्रेनें संचालित करने की योजना है। इससे दक्षिण के करीब डेढ़ से 1.75 लाख लोगों को सेंट्रल स्टेशन की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि विशेष व नई ट्रेनें गोविंदपुरी से होकर आएंगी और जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकेंगी 50 और ट्रेन, दक्षिणवासियों को मिलेगी सहूलियत, अभी इन ट्रेनों का संचालन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #GovindpuriStation #IndianRailways #SpecialTrains #SubahSamachar