कानपुर हादसा: रंग छुड़ाने गए थे चारों…रील बनाना पड़ा भारी, बकरी चरा रही महिला ने बचाने के लिए फेंकी थी साड़ी

कानपुर के महाराजपुर सिलवासा घाट में होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने गए चार दोस्त डूब गए। वहीं, तैरना न जानने के कारण दो दोस्त बच गए। डूबे चार लोगों में से तीन के शव एसडीआरएफ ने शनिवार को निकाल लिए। चौथे की तलाश जारी है। दोस्त राजकुमार यादव ने बताया कि चारों युवकों को डूबता देख पास में बकरी चरा रही एक महिला कैलाशा देवी ने पहले डंडा बढ़ाकर खींचने की कोशिश की, फिर अपनी साड़ी फेंक कर उनको बचाने की कोशिश की। हालांकि सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को फोन कर सूचना दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 07:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कानपुर हादसा: रंग छुड़ाने गए थे चारों…रील बनाना पड़ा भारी, बकरी चरा रही महिला ने बचाने के लिए फेंकी थी साड़ी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurAccident #FourDrownedInGanga #SubahSamachar