Kanpur Accident: चालक की झपकी से पलटी पिकअप, एक की मौत, चार लोग घायल

महाराजपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह चालक को झपकी आने की वजह से तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकारकर पलट गई। इसमें ऊपर बैठे युवक की दबकर मौत हो गई। वहीं, अन्य पांच सवारियां घायल हो गईं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां उपचार कराने के बाद वह लोग घर चले गए। जिला फतेहपुर के थाना हथगांव के ग्राम रजीपुर छिवलहा निवासी युगल किशोर गुप्ता का बेटा विवेक कुमार (36) ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। सौंफ का व्यापार करने वाले बड़े भाई विमल के अनुसार अस्वस्थ होने के कारण इन दिनों विवेक ही काम में हाथ बंटा रहा था। मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे माल लेकर पिकअप से गांव जा रहा था। प्रयागराज हाईवे पर स्थित आईटीबीपी के सामने चालक को झपकी आ गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान पिकअप में ऊपर बैठा विवेक नीचे दब गया। पिकअप में बैठीं अन्य सवारियां भी उछलकर गिरीं और चीखपुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर पिकअप को सीधा कराया। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा जहां विवेक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम को भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Accident: चालक की झपकी से पलटी पिकअप, एक की मौत, चार लोग घायल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #SubahSamachar