Kanpur Accident: छात्रों से भरी स्कूल बस बाइक से टकराकर खंती में पलटी, पिता-पुत्र की मौत...कई छात्र गंभीर घायल
कानपुर के भीतरगांव इलाके के साढ़-जहानाबाद मार्ग में गोपालपुर गांव के पास गुरुवार सुबह पौने आठ बजे बड़ा हादसा हो गया। बच्चों से भरी निजी स्कूल की डग्गामार बस सामने से आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में जा पलटी। घटना में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बीच में बैठी उनकी बेटी घायल हो गई। बस में पानी भरने से बैठे स्कूली बच्चे बस के अंदर छटपटाने लगे, जिन्हें गांव वालों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। साढ़ के गोपालपुर गांव स्थित मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज की डग्गामार बस गुरुवार सुबह साढ़ की तरफ से करीब 40 बच्चों को भरकर स्कूल लौट रही थी। तभी पालपुर गांव निवासी राजू निगम (25) अपने पिता सुरेश निगम (59) और बहन प्रियंका (20) को साथ लेकर साढ़ निजी अस्पताल जा रहे थे। स्कूली बस गोपालपुर गांव के पहले बंबी के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार बच्चों से भरी बस बाइक सवारों को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में जा पलटी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 10:21 IST
Kanpur Accident: छात्रों से भरी स्कूल बस बाइक से टकराकर खंती में पलटी, पिता-पुत्र की मौत...कई छात्र गंभीर घायल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurRoadAccident #SubahSamachar