Kanpur Accident: वृद्ध को आधा किमी घसीट ले गया लोडर, परिजनों का इंतजार करती रही पुलिस, उपचार न मिलने से मौत

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार से युवती को 12 किमी तक व बांदा के मवई में ट्रक से स्कूटी सवार महिला को तीन किमी तक घसीटने की हृदयविदारक घटना को लोग भूले भी नहीं हैं। वहीं, शनिवार को रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर भी हादसा हो गया। बेकाबू डंपर ने जाजमऊ के डिफेंस कालोनी निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी सुशील कुमार सिंह (78) की स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध डंपर के पिछले हिस्से में फंसकर आधा किमी तक घिसटते चले गए। राहगीरों के शोर मचाने पर चालक डंपर छोड़कर भाग गया। इधर, सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पीआरवी गंभीर हालत में वृद्ध को इलाज के बजाय पास में पड़े तख्त पर लिटाकर परिजनों का इंतजार करती रही। समय से उपचार न मिलने से उनकी मौत हो गई। उनके छोटे भाई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिवार सुशील की पत्नी मालती देवी, बेटे पुष्पराज सिंह उर्फ चंदन, और बहू पूजा हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 22:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Accident: वृद्ध को आधा किमी घसीट ले गया लोडर, परिजनों का इंतजार करती रही पुलिस, उपचार न मिलने से मौत #CityStates #Kanpur #KanpurAccidentNews #DelhiKanjhawalaCase #RoadAccidentsInIndia #UpPolice #UpCrime #SubahSamachar