Kanpur: बिना छुट्टी के गायब मिले एडीएसटीओ, फाइलें मिलीं अव्यवस्थित, वेतन काटने के निर्देश

सीडीओ दीक्षा जैन ने गुरुवार को विकास भवन स्थित जिला एवं अर्थ संख्या विभाग (डीएसटीओ) कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्हें कार्यालय में फाइलों का रखरखाव अव्यवस्थित मिला। एक एडीएसटीओ बिना छुट्टी के चार दिन से गायब मिले, जबकि एक 11 बजे के बाद निरीक्षण के दौरान पहुंचे। सीडीओ ने दोनों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। वहीं, डीएसटीओ ईशा शर्मा को कार्यालय में पत्रावलियों को व्यवस्थित करने की हिदायत दी। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर देखा। इसमें सात अपर सांख्यकीय अधिकारी, एक सहायक संख्या अधिकारी, दो वरिष्ठ सहायक और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नाम दर्ज थे। अपर सांख्यकीय अधिकारी आभा टंडन चिकित्सा अवकाश के चलते अनुपस्थित मिलीं। वहीं, बिना छुट्टी के अपर सांख्यकीय अधिकारी जय प्रकाश यादव 10 फरवरी से अनुपस्थित मिले, जबकि अपर सांख्यकीय अधिकारी प्रीति कुमारी कार्यालय देर से पहुंचीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बिना छुट्टी के गायब मिले एडीएसटीओ, फाइलें मिलीं अव्यवस्थित, वेतन काटने के निर्देश #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Adsto #SubahSamachar