UP: अलंकार अग्निहोत्री के तीखे बोल- रंगदारी की तरह काम कर रही सरकार, आज चुनाव हुए तो नहीं मिलेगी एक भी सीट
कानपुर में बरेली के निलबिंत सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री अपने मूल निवास केशव नगर डब्ल्यू ब्लॉक पहुंचे। उन्होंने महोबा में मंत्री व विधायक के बीच हुए विवाद पर कहा कि कमीशन की वजह से काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के विधायक और एमपी बोल नहीं पा रहे हैं। सभी से मेरी बात हुई है, हम कुछ बोल नहीं पाते, क्योंकि आयकर, ईडी और सीबीआई का नोटिस पहुंच जाता है। सभी पर शिकंजा कसा हुआ है। अलंकार ने कहा कि विधायकों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जब हम कुछ करते हैं तो अलग-अलग तरीके से परेशान किया जाता है। पहले ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी, उसे हम लोगों ने भगाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 08:38 IST
UP: अलंकार अग्निहोत्री के तीखे बोल- रंगदारी की तरह काम कर रही सरकार, आज चुनाव हुए तो नहीं मिलेगी एक भी सीट #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #AlankarAgnihotri #UgcNewGuidelines #SubahSamachar
