Kanpur: सरिया लदे ट्राला में पीछे से घुसा बेकाबू ट्रक, परिचालक घायल

महाराजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात नेशनल हाईवे पर एनएचएआई की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। फतेहपुर की ओर से कानपुर आ रहे सरिया लदे ट्राला में पीछे से बेकाबू ट्रक जा घुसा। हादसे में ट्रक का परिचालक राजकिशोर घायल हुआ। हादसे की सूचना एनएचएआई को भी तत्काल दे दी गई। इसके बाद भी हाईवे के बीच अन्य वाहन सवारों के लिए काल बनकर खड़े इन दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को छह घंटे बाद हटवाया जा सका। गनीमत रही कि इस दौरान एनएचएआई की यह लापरवाही किसी और परिवार पर भारी नहीं पड़ी। हालांकि, एनएचएआई विभाग अपने पास रही एक क्रेन के दूसरे हादसे में व्यस्त होने व दूसरी क्रेन के खराब होने की दलील देकर जिम्मेदारी से बचता रहा। ट्रक चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि कोलकाता से मानेसर एक केमिकल की डिलीवरी करने जा रहे थे तभी झपकी आने से ट्रक बेकाबू होकर आगे चल रहे सरिया लदे ट्राला में जा घुसा। वहीं, ट्राला चालक महेश यादव के अनुसार वह सरिया लादकर झारखंड से गाजियाबाद जा रहा था। नरवल मोड़ के पास पीछे से ट्रक घुसने से दोनों वाहन हाईवे पर ही खड़े हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मामले में एनएचएआई को रात तीन बजे ही हादसे की जानकारी दे दी गई थी। मंगलवार सुबह 9:30 बजे तक दोनों वाहन हाईवे पर बीचोबीच खड़े रहे। इसके बाद भेजी गई क्रेन ने वाहनों को हाईवे से किनारे कराया जबकि इस दौरान तेज रफ्तार कई अन्य वाहन भी इन क्षतिग्रस्त वाहनों से टकराते बचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: सरिया लदे ट्राला में पीछे से घुसा बेकाबू ट्रक, परिचालक घायल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar