Vision-2051: एक और आउटर रिंग रोड, गंगा पर चार नए पुल बनेंगे, 1.32 करोड़ से होगा विकास, ये भी हैं योजनाएं
Kanpur Development News: कानपुर शहर के चारों तरफ बन रही 93.20 किलोमीटर की रिंग रोड के बाहर एक और आउटर रिंग रोड बनेगी। 124 किलोमीटर की इस रोड से चौबेपुर से अचलगंज (उन्नाव) तक का क्षेत्र जुुड़ेगा। विजन-2051 के तहत तैयार की गईं 105 परियोजनाओं में रैपिड रेल, एयरपोर्ट विस्तार, सड़क चौड़ीकरण, सात मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण, टाउनशिप से लेकर व्यावसायिक हब शामिल हैं। इनकी अनुमानित लागत 1,32,000 करोड़ रुपये है। बुधवार को केडीए ने इस विजन डाक्युमेंट को नगर निगम, एनएचएआई सहित अन्य संबंधित विभागों को भेजना शुरू कर दिया। संबंधित विभागों के सुझावों को शामिल करते हुए डाक्युमेंट को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। केडीए ने कंसलटेंट कंपनी ट्रैक्टेबेल से विजन डाक्युमेंट-2051 तैयार कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 06:25 IST
Vision-2051: एक और आउटर रिंग रोड, गंगा पर चार नए पुल बनेंगे, 1.32 करोड़ से होगा विकास, ये भी हैं योजनाएं #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurDevelopmentNews #Kda #KanpurVisionDocument2051 #KanpurNagarNigam #SubahSamachar