Kanpur Bank Theft: शातिर करके आए थे होमवर्क, छत से लगाया स्ट्रांग रूम का पता, पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग

कानपुर में पड़ोसी के प्लॉट से सुरंग खोदकर गुरुवार रात एसबीआई की भौंती शाखा के स्ट्रांग रूम में पहुंचकर गोल्ड वॉल्ट से 1.812 किलो सोना चोरी करने के मामले में पुलिस के हाथ इसलिए खाली हैं, क्योंकि चोर अपना होमवर्क करके आए थे, जबकि पुलिस वारदात के दिन भी फेल रही। अब जांच पड़ताल में भी ढीली है। 48 घंटे बाद भी कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा। न सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिला। न ही सर्विलांस टीम को कुछ मिला, जिससे जांच को दिशा मिल सके। हालांकि डीसीपी पश्चिम विजय ढुल का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा। चोरी गए सोने पर था 63 लाख का लोन बैंक मैनेजर नीरज राय ने बताया कि 29 ग्राहकों ने गोल्ड पर 63 लाख रुपये का लोन लिया था। शनिवार को बैंक बंद होने के चलते कोई ग्राहक बैंक नहीं आया था, लेकिन 15 लोगों ने कॉल कर इस संबंध में पूछताछ की थी। बैंक मैनेजर के अनुसार आठ दिसंबर को बैंक का ऑडिट था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 05:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Bank Theft: शातिर करके आए थे होमवर्क, छत से लगाया स्ट्रांग रूम का पता, पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurCrimeNews #UpPolice #UpCrime #TheftInSbiBranch #GoldStolenFromBank #StateBankOfIndia #SubahSamachar