UP: सीपी की सख्ती बेअसर…अवैध पटाखा निर्माण जारी, अब सचेंडी विस्फोट में अधेड़ झुलसा; 100 किलो पटाखे जब्त
कानपुर में पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की सख्ती के बावजूद सचेंडी क्षेत्र में पटाखा बनना जारी रहा। इसका नतीजा शुक्रवार शाम को विस्फोट के रूप में सामने आया, जिसमें 50 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया। उसका उर्सला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मूलगंज के बिसातखाना में खिलौना दुकान के बाहर विस्फोट हुआ था, जिसमें आठ लोग झुलस गए थे। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 07:04 IST
UP: सीपी की सख्ती बेअसर…अवैध पटाखा निर्माण जारी, अब सचेंडी विस्फोट में अधेड़ झुलसा; 100 किलो पटाखे जब्त #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurBlastNews #FireCrackerMarketInKanpur #UpBlast #ExplosionInKanpur #KanpurSachendiBlast #SubahSamachar