Budhwa Mangal 2025: कुड़नी हनुमान दरबार में आधी रात से उमड़े भक्त, पट खुलते ही गूंजे जयकारे…रात भर चला भंडारा

कानपुर के भीतरगांव में सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर कुड़नी में सोमवार आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रात 12:30 बजे पट खुलते ही पुजारियों ने बजरंगबली को पंचस्नान कराकर नए वस्त्रों और आकर्षक श्रृंगार से सजाया। मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मंगला आरती शुरू हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budhwa Mangal 2025: कुड़नी हनुमान दरबार में आधी रात से उमड़े भक्त, पट खुलते ही गूंजे जयकारे…रात भर चला भंडारा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #BudhwaMangal2025 #KudaniMandir #SubahSamachar