Kanpur: दसवीं के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों ने कॉल करने वाली लड़की पर संदेह जताया

रावतपुर में दसवीं के छात्र ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। बाजार से लौटी मां ने बेटे को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। परिजनों ने छात्र के मोबाइल पर फोन करने वाली लड़की पर संदेह जताया है। रावतपुर निवासी ट्रक ड्राइवर पत्नी, बेटी और 17 वर्षीय बेटे के साथ रहते हैं। उनके मुताबिक बेटे ने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। मंगलवार दोपहर को उसने कमरे में फंदा लगा लिया। पत्नी उस समय बाजार गई थी जबकि बेटी जीएनएम का पेपर देने गई थी। पत्नी लौटी तो बेटे को फंदे पर लटकते देखा। फंदे से उतारकर उसे आसपास के लोगों के साथ अस्पताल लेकर गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसने आत्महत्या क्यों की, इसका कोई सही कारण नहीं पता चल सका है। परिजनों के मुताबिक छात्र के मोबाइल पर किसी लड़की का फोन आ रहा था। लगातार फोन आया तो उसे कॉल की गई। जब लड़की को जानकारी हुई कि छात्र ने आत्महत्या कर ली है तो उसने फोन काट दिया। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि परिजन तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: दसवीं के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों ने कॉल करने वाली लड़की पर संदेह जताया #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #CommittedSuicide #SuicideNews #SubahSamachar