Kanpur: अखिलेश से जुड़े तीन इंस्पेक्टर, व्यापारी नेता समेत कई की शिकायतें, SIT को मिले सबूत…जांच शुरू
कानपुर में एसआईटी के पास अधिवक्ता अखिलेश दुबे के कई और साथियों के नाम सामने आए हैं। इनमें सफेदपोश, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी और कुछ अपराध से जुड़े लोग हैं। इनमें शहर में तैनात रहे तीन एसओ (अब इंस्पेक्टर), दो ठेकेदार, व्यापारी संगठन के एक पदाधिकारी शामिल हैं। इनका अक्सर साकेतनगर के कार्यालय में आना-जाना था। इन सभी के खिलाफ जाजमऊ, नौबस्ता, बिधनू, नवाबगंज समेत अन्य क्षेत्रों से कई शिकायतें आई हैं। एसआईटी ने सभी की अलग-अलग तरीके से जांच शुरू कराई है। यह जमीन और प्लॉट के खेल से जुड़े हुए हैं। हालांकि इनका फर्जी आरोपों में एफआईआर कराने से प्रत्यक्ष तौर पर संबंध नहीं मिला है। अखिलेश दुबे और उसके साथियों से जुड़े मामले एसआईटी के पास बढ़ते जा रहे हैं। इनमें दुष्कर्म, छेड़छाड़, एससी-एसटी के फर्जी मामलों में एफआईआर कराने की शिकायतें हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 05:38 IST
Kanpur: अखिलेश से जुड़े तीन इंस्पेक्टर, व्यापारी नेता समेत कई की शिकायतें, SIT को मिले सबूत…जांच शुरू #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AkhileshDubeyNews #Sit #SubahSamachar