Kanpur Dehat: पशु व्यापारी की ईंट से कूचकर हत्या, शराब ठेका के पास मिला शव

मूसानगर थाना के खिरियनपुरवा निवासी पशु व्यापारी रामशरण (35) का शव सोमवार सुबह गांव के बाहर खेत के किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक के पिता शिव नाथ ने बताया कि रविवार शाम को बेटा बाइक से शेरपुर में मवेशी बिक्री के रुपये लेने गया था। जोकि सुबह तक घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोटों के निशान मिले हैं। आरोप लगाया कि बेटे की हत्या कर शव फेंका गया है। मौके पर एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, एएसपी राजेश पांडेय ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस को घटना स्थल के पास मृतक की बाइक, चप्पल व खून से सनी चार ईंटे मिली हैं। छानबीन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घटना की कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Dehat: पशु व्यापारी की ईंट से कूचकर हत्या, शराब ठेका के पास मिला शव #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurDehat #KanpurDehatNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar