Kanpur Dehat: छज्जा गिरने से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में हिमायूपुर गांव में सोमवार को शटरिंग खोलते समय अचानक छज्जा राजमिस्त्री के ऊपर गिर गया। हादसे में राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों ने घायल को राजपुर पीएचसी लेकर आये जहां डॉक्टर ने राजमिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। हादसे में राजमिस्त्री की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। http:// राजपुर थाना क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी रोशनलाल पाल अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। राजपुर के लोहिया नगर निवासी राजमिस्त्री अजीत राज उर्फ सोनू शर्मा (35) मकान का निर्माण कर रहा था। सोमवार को अजीत निर्माणाधीन मकान के लेंटर का छज्जा खोल रहा था। अचानक छज्जा भरभराकर अजीत के ऊपर गिर गया। छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं मजदूर तुरंत दौड़े और उन्होंने मलबे में दबे अजीत को किसी तरह बाहर निकाला। साथ ही उनके परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल हुए अजीत को इलाज के लिए राजपुर पीएचसी ले गये जहाँ डाक्टर शिवकुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई। उसने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राजमिस्त्री की मौत से उसके परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी अंजू देवी बेटा आर्यन (4) पिता छोटे लाल अजीत की मौत पर बिलखते रहे। परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में राजपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 15:08 IST
Kanpur Dehat: छज्जा गिरने से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Kanpur #KanpurDehat #KanpurDehatNews #UpNews #BalconyCollapses #SubahSamachar