सीवर टैंक बना कालकूप: बचाव में भी जंग…संकरे रास्ते से निकाले मजदूर, मां बोली- छोटे-छोटे बच्चे…इनका क्या होगा

कानपुर देहात में निर्माणाधीन मकान में करीब दस फीट गहरे भूमिगत टैंक में रेस्क्यू के लिए संकरा खुला हिस्सा अड़चन बना। सीसी (कंक्रीट) पटान तोड़ने का प्रयास सफल नहीं हुआ तो संकरे रास्ते से ही टैंक के अंदर जाकर बचावकर्मी ने रेस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते की अबकरपुर थाना प्रभारी सतीश सिंह व उनके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। लीडिंग फायरमैन अंजनी कुमार ब्रीदिंग ऑपरेटस पहनकर टैंक में उतरे। एक-एक कर उन्होंने बेहोश युवकों के रस्सी बांधी। ऊपर मौजूद दमकल की रेस्क्यू टीम ने युवकों को टैंक से बाहर खींचा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि दस फीट गहरे भूमिगत टैंक में करीब ढाई फीट पानी भरा है। एक-एक कर युवक टैंक में उतरे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 06:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीवर टैंक बना कालकूप: बचाव में भी जंग…संकरे रास्ते से निकाले मजदूर, मां बोली- छोटे-छोटे बच्चे…इनका क्या होगा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurDehat #KanpurDehatNews #KanpurDehatCrimeNews #SubahSamachar