Kanpur Suicide: चाचा-भतीजी के लटके मिले थे शव, शादी के पहले चली गई थी युवती, बहन बोली- मां ने दिलाई थी कसम
कानपुर में सजेती क्षेत्र के डुहरू गांव के खंडहरनुमा घर में बुधवार को एक ही फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव की शिनाख्त घाटमपुर निवासी सोनी और अंकित के रूप में परिजनों ने की है। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं। घाटमपुर से घटनास्थल सजेती लगभग आठ किमी दूर है। पोस्टमार्टम हाउस में गुरुवार को परिजनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर हंगामा भी किया। पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाकर शांत कराया। घाटमपुर के जवाहरनगर द्वितीय कस्बा में रहने वाले पुत्तन उर्फ उत्तम संखवार ने बताया कि उनकी बेटी सोनी (21) की शादी 15 फरवरी को होनी थी। वह 14 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। इसके बाद घर लौटकर नहीं आई। घाटमपुर थाने में सोनी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 06:44 IST
Kanpur Suicide: चाचा-भतीजी के लटके मिले थे शव, शादी के पहले चली गई थी युवती, बहन बोली- मां ने दिलाई थी कसम #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurLoversSuicide #KanpurDoubleSuicide #KanpurSuicide #SubahSamachar