Kanpur: चलती ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग महिला गिरी,  आरपीएफ ने तुरंत बाहर निकालकर बचाया, अस्पताल में भर्ती

कानपुर में पनकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-पांच पर देर रात गरीब रथ एक्सप्रेस (12593) से उतरते समय एक बुजुर्ग महिला गिर गई, लेकिन आरपीएफ ने उसे तुरंत बाहर निकालकर बचा लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, महिमा गंगवार (65) फर्रुखाबाद की रहने वाली है। देर रात पनकी स्टेशन पर गरीब रथ ठहराव के बाद आगे बढ़ी थी। इसी दौरान महिला चलती ट्रेन में चढ़ने लगी थी। इसमें संतुलन बिगड़ने से महिला पटरियों पर गिर गई।आरपीएफ ने रेस्क्यू कर उसे बचाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। साथ ही, आरपीएफ ने महिला के पति राजवीर को फोन कर घटना की जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: चलती ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग महिला गिरी,  आरपीएफ ने तुरंत बाहर निकालकर बचाया, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar