Kanpur: हैलट में एक करोड़ से आएंगी जरूरी दवाएं, डॉ. काला बोले- शासन को लिखा पत्र…खरीद प्रक्रिया बदलने की मांग

कानपुर में दवाओं के संकट से जूझ रहे हैलट अस्पताल को जल्द ही दवाएं मिल जाएंगी। रेट कॉन्ट्रैक्ट के जरिए प्राचार्य ने इस साल के लिए एक करोड़ की दवाओं का ऑर्डर दे दिया है। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि उप्र मेडिकल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड को दवाओं के लिए नौ करोड़ रुपये दिए हैं। अभी तक दवाएं नहीं भेजी गईं। एंटीबायोटिक तक खत्म हो गई हैं। एंटीबायोटिक के अलावा आईजीआईएम, पैरालाइसिस, एलब्यूमिन व आईसीयू में उपयोग होने वाली दवाएं मंगाई हैं। ये फैसला रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक में लिया गया। प्राचार्य ने बताया कि शासन को पत्र भेजकर 60 फीसदी कॉरपोरेशन और 40 फीसदी लोकल खरीद प्रक्रिया की मांग की गई है। अभी यह अनुपात 80 और 20 फीसदी का है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: हैलट में एक करोड़ से आएंगी जरूरी दवाएं, डॉ. काला बोले- शासन को लिखा पत्र…खरीद प्रक्रिया बदलने की मांग #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #HalletHospitalKanpur #SubahSamachar