Kanpur: साक्षात्कार देने वाले हर दूसरे युवा को मिली नौकरी, 550 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार, 227 चयनित
प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य पर राजकीय आईटीआई, पांडुनगर में तीन दिवसीय रोजगार मेला और कौशल विकास प्रदर्शनी का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। इसमें 13 कंपनियों के प्रतिनिधि 2000 से ज्यादा नौकरियों के मौके लेकर आए हैं। पहले दिन 550 युवा साक्षात्कार देने पहुंचे। इनमें से हर दूसरे यानी 227 युवाओं को नौकरियां मिल गईं। मेले का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला महामंत्री संतोष शुक्ला व जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनियां सेल्स, मार्केटिंग, इंश्योरेंस एडवाइजर, हेल्प, वेल्डर, इलेकि्ट्रिशियन,मशीनिष्ट,सिलाई कारीगर आदि पदों के लिए नौकरी लेकर आईं। अलग-अलग नौकरियों के लिए 11 से लेकर 25 हजार रुपये तक का मानदेय था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:10 IST
Kanpur: साक्षात्कार देने वाले हर दूसरे युवा को मिली नौकरी, 550 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार, 227 चयनित #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Job #EmploymentNews #SubahSamachar