Kanpur: चोरों के खौफ से नींद हराम; पुरुषों संग महिलाएं भी रातभर कर रही पहरा, पुलिस ने बढ़ा दी है गश्त
कानपुर के महाराजपुर और नरवल क्षेत्र में चोरियों की अफवाह और घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। अब पुरुषों के साथ महिलाएं भी घरों से बाहर निकलकर गलियों में बिस्तर लगाकर रातभर पहरा दे रही हैं। बीती रात महुआ गांव, रामपुर, सरसौल और हथेरुआ गांव में संदिग्ध गतिविधियों पर ग्रामीण लगातार दौड़ते-भागते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:09 IST
Kanpur: चोरों के खौफ से नींद हराम; पुरुषों संग महिलाएं भी रातभर कर रही पहरा, पुलिस ने बढ़ा दी है गश्त #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar