Kanpur: मो. साहिल और उसके परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज, बिना वीजा और पासपोर्ट के देश में रहने की लगाई धाराएं

कानपुर में गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर शाम चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मो. साहिल व उसके परिजनों के खिलाफ विदेश अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी उन्नाव ने परिवार पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार देर शाम बालूघाट चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह ने तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मनोहरनगर के गंगा कटरी में रहने वाले मो. साहिल, उसके भाई अनवर, हबीबउल्ला, असमत, पिता मो.याहियां, मां रोहिमा बेगम, बहन शेनुआरा बेगम, बहनोई जुनैद, पत्नी अजीदा, बहू नूर कायदा के खिलाफ बिना वीजा और पासपोर्ट के देश में रहने संबंधी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मो. साहिल के खिलाफ कानपुर कमिश्नरेट कोतवाली में भी एफआईआर हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 13:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: मो. साहिल और उसके परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज, बिना वीजा और पासपोर्ट के देश में रहने की लगाई धाराएं #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #RohingyaArrested #KanpurRohingyaCase #SubahSamachar