Kanpur Tower Heater: राहगीरों के लिए रूपम चौराहे पर लगा पहला टॉवर हीटर, एक किलो एलपीजी से दो घंटे जलता है
कानपुर में जबरदस्त ठंड में राहगीरों और फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाले वाले लोगों के लिए बेकनगंज के रूपम चौराहे पर शहर का पहला टॉवर हीटर लगाया गया है। यह हीटर एलपीजी से शाम छह से सुबह सात बजे तक जलाया जाता है। नगर निगम की तरफ से अलाव के लिए नियमित लकड़ियां न पहुंचने पर नाजिरबाग वार्ड से क्षेत्रीय पार्षद हाजी सुहेल अहमद ने टॉवर हीटर लगवाया है। इससे रोजाना करीब दो से तीन हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसके चारों तरफ करीब 30 से 35 लोग खड़े होकर गर्माहट ले सकते हैं। सुहेल अहमद ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत की कि नगर निगम से अलाव के लिए नियमित लकड़ियां नहीं आ रही हैं और आती भी हैं, तो कम होती हैं। इसकी आग तीन से चार घंटे में खत्म हो जाती है। इस पर एलपीजी से चलने वाला यह टॉवर हीटर लगवा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 00:41 IST
Kanpur Tower Heater: राहगीरों के लिए रूपम चौराहे पर लगा पहला टॉवर हीटर, एक किलो एलपीजी से दो घंटे जलता है #CityStates #Kanpur #KanpurFirstTowerHeater #TowerHeater #LpgHeater #KanpurWeather #ColdWaveInUp #SubahSamachar