Kanpur: पहली बार विवि के किसी कुलपति की सीबीआई जांच, प्रो. पाठक के कार्यकाल में लिए गए फैसलों पर उठ रहे सवाल
कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विवि के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी कुलपति के खिलाफ सीबीआई जांच की संस्तुति की गई है। सीबीआई के मुकदमा दर्ज होते ही विरोध के स्वर और तेज हो गए। पिछले दो महीने से गायब चल रहे कुलपति के विवि के कार्यकाल पर भी सवाल उठ रहे हैं। 29 अक्तूबर को आगरा विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद से कुलपति के खिलाफ लगातार नए-नए आरोप लग रहे हैं। प्रो. पाठक ने विवि में चार्ज लेते ही सबसे पहले सुरक्षा के लिए नई प्राइवेट एजेंसी तैनात की जबकि विवि में होमगार्ड की सुरक्षा थी। मामले में कुलपति पर कमीशन लेने का आरोप लगा। फिर कैफेटेरिया को सुव्यवस्थित करने के लिए टेंडर बदला और कानपुर के एक बड़े व्यापारी व सत्ता पक्ष के एक व्यापारी को जिम्मेदारी दे दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 00:42 IST
Kanpur: पहली बार विवि के किसी कुलपति की सीबीआई जांच, प्रो. पाठक के कार्यकाल में लिए गए फैसलों पर उठ रहे सवाल #CityStates #Kanpur #CsjmUniversity #UpNews #CsjmuChancellor #CbiInvestigation #SubahSamachar