Kanpur: सीएसजेएम विवि में पूर्व विद्यार्थियों ने सजाई महफिल, रंगारंग प्रस्तुतियां दीं

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को एक शाम विश्वविद्यालय के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, निदेशक प्रो. सुधांशु पांड्या, प्रो. अंशु यादव, पूर्व छात्र डॉ. अवध दुबे, सचिव कैंपस एलुमनाई डॉ. विवेक सचान और संयुक्त सचिव मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि डॉ. वंदना पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय को गर्व होता है जब यहां के पूर्व छात्र देश-विदेश में नाम रोशन करते हैं। पूर्व छात्र डॉ. अवध दुबे ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित पूर्व छात्रों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य रूप से डॉ. वंदना पाठक, मोहित पांडे, राजीव सक्सेना, डॉ. ओम प्रकाश आनंद, अंकित श्रीवास्तव डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने गीत प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय के तरंग बैंड के कृष्णा भदौरिया ने संगीत की महफिल सजाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: सीएसजेएम विवि में पूर्व विद्यार्थियों ने सजाई महफिल, रंगारंग प्रस्तुतियां दीं #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #CsjmUniversity #SubahSamachar