Kanpur: अखिलेश दुबे और उसके साथियों से सांठगांठ में चार इंस्पेक्टर, एक दरोगा निलंबित

अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके साथियों से सांठगांठ करने, उन्हें लाभ पहुंचाने, तथ्यों को छिपाने पर कमिश्नरी पुलिस के चार इंस्पेक्टर और एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। इसमें इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह, आशीष कुमार द्विवेदी, अमान सिंह, नीरज ओझा, एसआई सनोज पटेल शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसआईटी की रिपोर्ट के बाद शनिवार की शाम को की है। नौबस्ता आवास विकास क्षेत्र में गलत कार्य कराने और विभाग की छवि धूमिल करने पर आवास विकास चौकी प्रभारी आदेश कुमार यादव को भी सस्पेंड किया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। कमिश्नरी पुलिस की ओर से गिरोह बनाकर दुष्कर्म और छेड़छाड़ के फर्जी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले गिरोह की जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ था, जिसकी जांच में अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके साथियों का नाम सामने आया। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद बर्रा, किदवईनगर, कल्याणपुर, कोतवाली, ग्वालटोली थाने में एफआईआर दर्ज हुईं, जबकि बाद में अखिलेश दुबे के खिलाफ आरोप लगाते हुए कई और प्रार्थना पत्र आए। इन सभी की जांच चल रही है। एसआईटी की जांच में आरोपियों के साथ पुलिस, प्रशासनिक और कई सफेदपोशों के नाम सामने आए। तीन क्षेत्राधिकारी, एक इंस्पेक्टर और केडीए के पूर्व व वर्तमान कर्मचारी को नोटिस भेजकर बयान देने के लिए बुलाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: अखिलेश दुबे और उसके साथियों से सांठगांठ में चार इंस्पेक्टर, एक दरोगा निलंबित #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #KanpurPolice #AkhileshDubeyKanpur #SubahSamachar