UP: प्रदेश में पांच साल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे और मौतें कानपुर में, चौंका देंगे ये आंकड़े

जिले में पिछले पांच वर्षों में सड़क हादसों में काफी वृद्धि हुई है। हादसों के मामलों में कानपुर अव्वल है। इसके अलावा हादसे में जान गंवाने वालों में भी जिला टॉप पर है। जिले में पांच साल में 6792 हादसे हुए। इनमें 2999 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। 4860 लोग इन हादसों में घायल हुए। जिला प्रशासन और यातायात विभाग की ओर कोई सार्थक प्रयास नहीं करने से हादसों और जान गंवाने वालों के मामले में कानपुर सबसे आगे निकल गया। जहां भी ब्लैक स्पॉट है, उन स्थानों को चिह्नित तो किया गया पर उसे डेंजर जोन घोषित करते हुए साइनेज लगाने की जरूरत महसूस नहीं की गई। यातायात विभाग ने हाईवे पर तीन चौराहों का चिह्नांकन कर हादसों की वजह खोजकर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। साथ ही हादसों में घायल लोगों की जानकारी तो विभाग के पास है पर बाद में कितने घायलों की मौत हो गई, इसका डाटा नहीं है। यातायात विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच सालों में हुए हादसों में जान गंवाने वालों के मामले में प्रयागराज दूसरे स्थान पर और बुलंदशहर तीसरे स्थान पर है। शहर दुर्घटनाएं मृतक घायल कानपुर नगर 6792 2999 4860 प्रयागराज 6230 2784 4066 बुलंदशहर 4749 2710 3702 आगरा 5080 2696 3673 हरदोई 4935 2604 2648 लखनऊ 6507 2595 4338 मथुरा 4483 2523 3904 अलीगढ़ 4619 2467 4207 उन्नाव 4199 2453 3104 बरेली 5155 2308 4299

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्रदेश में पांच साल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे और मौतें कानपुर में, चौंका देंगे ये आंकड़े #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #Exclusive #KanpurNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #SubahSamachar