Kanpur: सऊदी अरब से फोन कर पति ने दिया तलाक, सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
चमनगंज थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति पर सऊदी अरब से व्हाट्सएप कॉल पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। हुमायूंबाग निवासी उजमा परवीन ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 16 सितंबर 2019 को उनका निकाह अनीस अंसारी से हुआ था। ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। बेटी व बेटा होने के बाद भी मारपीट कर घर से निकाल दिया था। अब तलाक दे दिया। 29 अगस्त को महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। चमनगंज इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि पति समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:46 IST
Kanpur: सऊदी अरब से फोन कर पति ने दिया तलाक, सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #TeenTalaq #SubahSamachar