Kanpur: पत्नी से फोन पर झगड़ते हुए ट्रेन के आगे कूदा पति, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

गोविंदनगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम पत्नी से फोन पर झगड़ा करते हुए पति ने दादानगर क्राॅसिंग से गुजर रही ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के चंदा निवादा रतनपुर खास निवासी रामपाल के बेटे अरविंद कुमार (28) दादानगर स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में काम करने के लिए तीन दिन पहले ही आया था। फैक्टरी के पास ही किराये पर कमरा लिया। पिता ने बताया कि परिवार में बेटे अरविंद की पत्नी प्रियंका, तीन बच्चे जान्ह्वी, शिवानी व अजीत हैं। रविवार की रात करीब आठ बजे अरविंद से पत्नी से झगड़कर घर से निकल गया। इसके बाद बेटा और बहू का फोन पर झगड़ा होने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: पत्नी से फोन पर झगड़ते हुए ट्रेन के आगे कूदा पति, मौत से परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #Suicide #CommittedSuicide #SuicideNews #UpNews #KanpurNews #SubahSamachar