सचेंडी कांड: अवैध संबंधों के लिए पति का कत्ल, खेत में गाड़ा शव…गलाने को नमक भी डाला नमक, पत्नी-भांजे का राजफाश
कानपुर में भांजे के प्यार में एक महिला ने रिश्तों का कत्ल कर दिया। मामला सचेंडी का है। दस माह पहले लक्ष्मी ने भांजे संग मिलकर पति शिववीर (45) की हत्या कर दी और शव घर के पीछे खेत में गाड़ दिया। कुछ समय बाद कुत्तों ने अस्थियां बाहर निकाल दीं, तो हड्डियों को बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को सास सावित्री देवी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या के लिए अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया। रविवार को फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य बरामद करेगी। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि सचेंडी के लालूपुर गांव निवासी सावित्री देवी ने सचेंडी थाने में बेटे शिववीर के लापता होने की शिकायत छह मई 2025 को दर्ज कराई थी। सावित्री देवी ने बताया था कि 30 अक्तूबर 2024 को गृह जनपद बांदा गई थींं। पांच सितंबर को वापस आईं तो उन्हें बहू लक्ष्मी ने बताया कि शिववीर के पास किसी का फोन आया था, जिस पर वह नौकरी के चक्कर में गुजरात चले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 06:50 IST
सचेंडी कांड: अवैध संबंधों के लिए पति का कत्ल, खेत में गाड़ा शव…गलाने को नमक भी डाला नमक, पत्नी-भांजे का राजफाश #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar