Kanpur: निष्पक्ष मतदान में इंदर सिंह उर्फ गुरु बने नए कोटेदार, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव
कानपुर में सरसौल ब्लॉक के महोली गांव में रविवार को राशन की दुकान के लिए कोटेदार चयन की प्रक्रिया पंचायत भवन में संपन्न हुई। इंदर सिंह उर्फ गुरु और सोनम सिंह के बीच हुए मुकाबले में ग्रामीणों ने पर्ची द्वारा मतदान किया। इंदर सिंह को 458, जबकि सोनम सिंह को 275 मत मिले। इस तरह इंदर सिंह 183 मतों से विजयी घोषित हुए। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहा। इसकी देखरेख ग्राम प्रधान, एडीओ (सी) रवि वर्मा और ग्राम सचिव गिरीश प्रजापति ने की। सुरक्षा की दृष्टि से पुरवामीर चौकी प्रभारी विकास त्यागी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ग्रामीणों ने खुशी जताई कि अब गांव में ही राशन की दुकान बहाल हो गई है। पहले दुकान निरस्त कर तिवारीपुर गांव में अटैच कर दी गई थी, जो तीन-चार किमी दूर होने से ग्रामीणों को काफी असुविधा होती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:26 IST
Kanpur: निष्पक्ष मतदान में इंदर सिंह उर्फ गुरु बने नए कोटेदार, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #RationDealer #RationShop #SubahSamachar