Kanpur: जांच करने गए दरोगा को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने पहुंचकर छुड़ाया
बिल्हौर में ककवन थाना क्षेत्र के हरीपुरवा गांव में रविवार की शाम एक मामले में जांच व साक्ष्य संकलन करने गए विषधन चौकी पुलिस में तैनात एक प्रशिक्षु दारोगा व सिपाही को मनमुताबिक कार्रवाई न होने से खफा परिजनों ने बातों में उलझा कर पहले आंगन में बैठाए रखा। बाद में बहाने से दरोगा को कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया। दरोगा के साथ गालीगलौज व मारपीट की। यही नहीं दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के लगभग चार घंटे बाद ककवन थाने को जानकारी मिली। इसके बाद पीआरबी 112 ने पहुंचकर दरोगा को मुक्त कराया। बाद में फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी खेतों की ओर भाग गए। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं, घायल दरोगा को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है। ककवन थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र ने बताया कि तीन दिसंबर को हरीपुरवा गांव के एक ग्रामीण ने पुत्री के किसी के साथ चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी जांच विषधन चौकी में तैनात प्रशिक्षु दरोगा गर्भित त्यागी को सौंपी गई थी। रविवार की शाम लगभग पांच बजे दरोगा गर्भित त्यागी व सिपाही माधव हरीपुरवा गांव साक्ष्य संकलन के लिए गए थे। वहां वादी पक्ष के लोगों ने दोनों पर हमला कर दिया। दरोगा को रेनू नाम की महिला ने कमरे में बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे। दरोगा ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने भी वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:44 IST
Kanpur: जांच करने गए दरोगा को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने पहुंचकर छुड़ाया #CityStates #Kanpur #UpNews #CrimeNews #KanpurCrime #KanpurPolice #SubahSamachar