Kanpur: 176 करोड़ की बकायेदारी पर जल निगम ने दी बैराज प्लांट बंद करने की चेतावनी, 10 लाख लोगों पर पानी का संकट
कानपुर में गंगा बैराज स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर करीब 176 करोड़ की बकायेदारी से परेशान जल निगम ने इसे बंद करने की चेतावनी दी है। ऐसा हुआ तो शहर की करीब 10 लाख की आबादी को पानी का संकट हो सकता है। जल निगम ने प्लांट के संचालन में असमर्थता जताते हुए जलकल विभाग को पत्र लिखा है। इसमें प्लांट के हस्तांतरण की भी मांग की गई है। उधर, जलकल विभाग ने पाइपलाइनों के बार-बार टूटने का हवाला देकर प्लांट लेने से इनकार कर दिया है। जल निगम के अनुसार प्लांट के संचालन में बिजली के मद के 151.73 करोड़ रुपये और संचालन व अनुरक्षण के मद में 24.86 करोड़ रुपये की देनदारी है। पंप ऑपरेटरों को भी 17 महीने से मानदेय नहीं मिला है। यदि शीघ्र प्लांट का हस्तांतरण नहीं हुआ तो इसका संचालन मुश्किल हो जाएगा। टूटी पाइपलाइनों की मरम्मत भी नहीं हो पाएगी।बता दें जेएनएनयूआरएम के तहत जल निगम ने 2008 से गंगा बैराज में 20-20 करोड़ लीटर क्षमता के दो जल शोधन संयंत्र, 40 करोड़ लीटर क्षमता का टैंक और शहर से लेकर दक्षिणी क्षेत्र तक पानी की आपूर्ति के लिए मुख्य पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया था। मुख्य लाइनों को जलकल विभाग की लाइनों से जोड़कर मार्च-2017 में औसतन पांच करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति शुरू की। इससे 10 लाख लोगों को पानी मिलता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 10:31 IST
Kanpur: 176 करोड़ की बकायेदारी पर जल निगम ने दी बैराज प्लांट बंद करने की चेतावनी, 10 लाख लोगों पर पानी का संकट #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #एक्सक्लूसिव #Exclusive #GangaBarrageWaterTreatmentPlant #WaterTreatmentPlant #SubahSamachar