Kanpur: शुक्लागंज में शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, फूल बरसाकर जगह-जगह हुआ स्वागत, लंगर का भी था इंतजाम
शुक्लागंज में बारावफात का पर्व शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाया गया। जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से शान-ओ-शौकत से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। राजधानी मार्ग से धोबिन पुलिया होकर जुलूस मोहम्मद नगर में समाप्त हुआ। जगह-जगह फूलों की वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया। लंगर में खाने की चीजों का वितरण किया गया। मोहल्ला गोताखोर,अहमद नगर, पोनीरोड, अली नगर, मदनी नगर, रहमत नगर, मनोहर नगर समेत अन्य कई मोहल्लों के जुलूस राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस-ए-मोहम्मदी शुरू हुआ। जुलूस में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। जुलूस के दौरान लोगों को बताया कि हजरत मोहम्मद साहब ने लोगों को ये पैगाम दिया था कि इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:01 IST
Kanpur: शुक्लागंज में शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, फूल बरसाकर जगह-जगह हुआ स्वागत, लंगर का भी था इंतजाम #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #JalsaEMohammadi #SubahSamachar