Shaheen Shahid: जॉइंट सीपी बोले- डॉ. शाहीन हमारे लिए पर्सन ऑफ इंटरेस्ट, जीएसवीएम में गतिविधियों की जांच शुरू

दिल्ली ब्लास्ट मामले में कानपुर के ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने कहा कि डॉ. शाहीन जीएसवीएम कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में लेक्चरर थीं। वह छात्रों को पढ़ाती थीं और उस दौरान उनकी क्या गतिविधियां थीं, वह कहां जाती थीं, किससे बात करती थीं, इसकी जांच की जा रही है। जिन नामों पर हमें शक है और जिनके नाम पिछले दंगों में सामने आए थे। उनकी जांच की जा रही हैहो सकता है कि उनका कोई आतंकवादी संबंध हो। इन लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। अगर उनके बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो उसे हमारी एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 14:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shaheen Shahid: जॉइंट सीपी बोले- डॉ. शाहीन हमारे लिए पर्सन ऑफ इंटरेस्ट, जीएसवीएम में गतिविधियों की जांच शुरू #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #GsvmMedicalCollege #SubahSamachar