Kanpur: मालगाड़ी की चपेट में आकर बिजली विभाग के अवर अभियंता की मौत

रावतपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आए बिजली विभाग के अवर अभियंता की मौत हो गई। जीआरपी ने जांच-पड़ताल कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। मूलरूप से जिला मिर्जापुर के उदलहार गरौड़ी निवासी रवींद्र कुमार आर्य (45) दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत थे। साले प्रमोद ने बताया कि दो पहले ही रवींद्र का बिल्हौर से मेहरबान सिंह का पुरवा सबस्टेशन में ट्रांसफर हुआ था। वह पत्नी सिंपा और छह साल की बेटी के साथ बिल्हौर के त्रिवेणीगंज मुहल्ले में रह रहे थे। बुधवार की सुबह वह बिल्हौर से ट्रेन से शहर आ रहे थे। रावतपुर स्टेशन पर उतरने के बाद ट्रैक पार करते समय रवींद्र मालगाड़ी की चपेट में आ गए। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी अनवरगंज मौके पर पहुंची और तलाशी में मिले मोबाइल से परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: मालगाड़ी की चपेट में आकर बिजली विभाग के अवर अभियंता की मौत #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #SubahSamachar