त्वरित समाधान: सुबह योगी से मिली माहिरा, शाम तक हो गया दाखिला, मां बोली- तीन महीने से टकरा रहा था स्कूल
मेरे पति मोहम्मद शमसाद खान एलईडी बल्ब की रिपेयरिंग करने का काम करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहती थी। जिस कारण तीन महीने से स्कूल के चक्कर लगा रही थी। हर बार विद्यालय कोई न कोई बहाना बना देता। अंतिम आस लेकर जनता दर्शन पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने बेहद गंभीरता से बात सुनी और तत्काल दाखिले के लिए निर्देश दिया। यह कहना है मायरा की मां नेहा का जो बेटी का एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल केशवपुरम में दाखिला कराने की मांग को लेकर लखनऊ जनता दर्शन में गई थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:30 IST
त्वरित समाधान: सुबह योगी से मिली माहिरा, शाम तक हो गया दाखिला, मां बोली- तीन महीने से टकरा रहा था स्कूल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar