Kanpur: न्यू कानपुर सिटी में 50.85 करोड़ से बनेंगी मुख्य सड़कें, KDA ने जारी किए टेंडर…ये कार्य भी होंगे
कानपुर में केडीए बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना में अक्तूबर से प्रमुख और मुख्य सड़कों का निर्माण शुरू कराएगा। इसके लिए शनिवार को टेंडर जारी किए गए। टेंडर नौ सितंबर को दोपहर तीन बजे तक डाले जा सकते हैं। टेंडर उसी दिन शाम चार बजे खोला जाएगा। सीवेज और ड्रेनेज कार्यों के लिए भी टेंडर जल्द जारी किए जाएंगे। मैनावती मार्ग और कल्याणपुर-सिंहपुर तिराहे के बीच 153 हेक्टेयर में विकसित होने वाली न्यू कानपुर सिटी में विकास कार्यों का खाका तैयार कर लिया गया है। इसकी शुरुआत सड़कों के निर्माण से होगी। सबसे पहले मैनावती मार्ग की तरफ स्थित योजना के मुख्य प्रवेश द्वार से 45 मीटर चौड़ा मुख्य मार्ग बनेगा। साथ ही 30 मीटर चौड़ी और 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:18 IST
Kanpur: न्यू कानपुर सिटी में 50.85 करोड़ से बनेंगी मुख्य सड़कें, KDA ने जारी किए टेंडर…ये कार्य भी होंगे #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #NewKanpurCity #Kda #SubahSamachar