Kanpur: मुआवजे की रकम के लिए भाई पर चलाई गोली, बोला- आवेश में आकर मारी थी गोली, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

कानपुर में बिठूर थानाक्षेत्र के बनी गांव में बुधवार देर रात जमीन के मुआवजे की रकम को लेकर छोटे सुमित उर्फ टोनी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने बड़े भाई शिवम तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में आवेश में आकर घटना की बात कही। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि गांव के चौकीदार मूलचंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपी भाई शिवम को चेकिंग के दौरान निवारी गांव मोड़ के पास से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा और एक खाली कारतूस बरामद किया है। शिवम ने पुलिस को बताया आवेश में आकर गलती कर दी। फिलहाल सुमित का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: मुआवजे की रकम के लिए भाई पर चलाई गोली, बोला- आवेश में आकर मारी थी गोली, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar