Kanpur: बिसातखाना धमाके के तीसरे दिन खुला बाजार, सिर्फ दो-चार दुकानें रहीं बंद…जनजीवन हुआ सामान्य
कानपुर में मेस्टन रोड स्थित बिसातखाना बाजार, जहां बुधवार शाम भीषण धमाका हुआ था। वहां शुक्रवार को तीसरे दिन स्थिति सामान्य होने लगी है। पूरे बाजार में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए हैं, जिससे बाजार की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बाजार की अधिकांश दुकानें खुल गई हैं। केवल दो-चार दुकानें, जो संभवतः धमाके के केंद्र के बिल्कुल पास थीं या जिनके मालिक अभी भी कार्रवाई के कारण व्यस्त हैं, वे ही बंद रहीं। बाजार के खुलने से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों को राहत मिली है, जिनका व्यापार पिछले दो दिनों से ठप्प था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 14:05 IST
Kanpur: बिसातखाना धमाके के तीसरे दिन खुला बाजार, सिर्फ दो-चार दुकानें रहीं बंद…जनजीवन हुआ सामान्य #CityStates #Kanpur #KanpurBlastNews #MestonRoadBlastNews #FireCrackerMarketInKanpur #UpBlast #ExplosionInKanpur #SubahSamachar