Kanpur: चलती डीसीएम में लटका मानसिक विक्षिप्त, चालक ने रॉड से की बेरहमी से पिटाई…जांच में जुटी पुलिस

कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मदेव मंदिर के पास चलते ट्रक में एक युवक करीब पांच किलोमीटर तक लटका रहा। इस पर पीछे बाइक से चल रहे कुछ राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया और आगे चालक से बताया कि पीछे लटका युवक चोरी का प्रयास कर रहा है। घटना शनिवार की दोपहर की बताई जा रही है। चालक ने वाहन को सरसौल रॉयल मेंशन होटल के सामने हाईवे पर ही खड़ा कर दिया और मानसिक विक्षिप्त युवक को पकड़ कर आगे केबिन में बंद कर लिया। इसके बाद रॉड से जमकर पिटाई कर दी, जिसका राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मानसिक विक्षितप्त युवक ने अपना नाम मोहम्मद तौफीक तथा निवासी बबेरू तहसील ग्राम बघेता का रहने वाला बताया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 16:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: चलती डीसीएम में लटका मानसिक विक्षिप्त, चालक ने रॉड से की बेरहमी से पिटाई…जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar