Kanpur: मेट्रो का गो-कार्ड तैयार, टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के गो-स्मार्ट कार्ड का ट्रायल शुरू हो गया है। सब कुछ सही रहा तो इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इससे न सिर्फ मेट्रो टिकट लेने के लिए काउंटर में लाइन लगानी पड़ेगी, बल्कि टिकट शुल्क में भी 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। कार्ड कानपुर, लखनऊ के साथ ही आगरा में मेट्रो ट्रेनों में उपयोग किया जा सकेगा। यूपीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एसबीआई और ऑटोमैटिक टिकट कलेक्शन गेट कर्मियों के माध्यम से गो-स्मार्ट कार्ड तैयार कराया है। यह एटीएम कार्ड की तरह है। शुरुआती औपचारिकताएं और एनओसी लेने के बाद मोतीझील, गुरुदेव सहित सभी मेट्रो स्टेशनों में ट्रायल शुरू हो गया है। फिलहाल कुछ कर्मियों को ही ये कार्ड दिए गए हैं, वही इन कार्डों के माध्यम से मेट्रो स्टेशनों से प्लेटफार्म में पहुंचने वाले प्रवेश द्वारों के स्कैनर में इन कार्डों को लगाते हैं। इससे गेट खुल जाता है। कार्ड से किराया कटकर खाते में पहुंचने, कार्ड में उतनी धनराशि कम होने, कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज करने आदि का ट्रायल किया जा रहा है। मेट्रो के पीआरओ ने बताया कि इसी माह इस कार्ड को लांच किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: मेट्रो का गो-कार्ड तैयार, टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी #CityStates #Kanpur #UpNews #IndianRailways #MetroMapKanpur #KanpurMetro #SubahSamachar