Kanpur: किफायती बिजली खरीदने से मेट्रो ने बचाए एक करोड़ रुपये, यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने जताया हर्ष
मेट्रो ने ऊर्जा लागत कम करने वाले इनोवेटिव मॉडल के जरिये करीब एक करोड़ रुपये की बचत की है। यह उपलब्धि उसे वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिली है। बिजली पर लागत में यह कमी एनर्जी एक्सचेंज के तहत स्थापित इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से किफायती दरों पर बिजली खरीदने से हुई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) इस एक्सचेंज से बिजली खरीदने वाली राज्य की पहली सरकारी संस्था और देश की दूसरी मेट्रो कंपनी है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस पर हर्ष जताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:55 IST
Kanpur: किफायती बिजली खरीदने से मेट्रो ने बचाए एक करोड़ रुपये, यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने जताया हर्ष #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurMetro #UpmrcManagingDirector #AffordableElectricity #SubahSamachar