Kanpur: नौबस्ता, कल्याणपुर समेत पांच इलाकों में सबसे ज्यादा भूमाफिया सक्रिय, अब तक आई हैं 200 से अधिक शिकायतें
कानपुर में नौबस्ता, यशोदानगर, सनिगवां, बिठूर, कल्याणपुर, नवाबगंज में भूमाफिया सक्रिय हैं। यहां एक ही प्लॉट और संपत्ति को अलग-अलग लोगों को बेचने का खेल चल रहा है। सबसे अधिक समस्या दक्षिण जोन की है, जबकि पूर्वी, पश्चिम और सेंट्रल जोन उसके बाद आते हैं। ऐसी ही अब तक 200 से अधिक शिकायतें ऑपरेशन महाकाल के अंतर्गत पुलिस के पास आईं हैं। कमिश्नरी पुलिस के ऑपरेशन महाकाल में अपराधियों संग गठजोड़ कर जमीन बेचने के खेल करने वाले भूमाफिया पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक चकेरी, कल्याणपुर, रावतपुर, कोतवाली समेत अन्य थानों में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। पहले चरण में 154 शिकायतें आई थीं, जिनकी जांच डीसीपी कर रहे हैं। पुलिस पांच सितंबर से बड़ी कार्रवाई करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 10:57 IST
Kanpur: नौबस्ता, कल्याणपुर समेत पांच इलाकों में सबसे ज्यादा भूमाफिया सक्रिय, अब तक आई हैं 200 से अधिक शिकायतें #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar