Kanpur: मोटर ट्रांसपोर्ट चुनाव पर रोक, डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश के बाद ट्रांसपोर्टरों में मंथन, कही ये बात

कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में प्रवीण जैन के कार्यालय में आज उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चुनाव पर लगी रोक को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश पर चुनाव को रोका गया है। इस दौरान यह भी तय किया गया कि अगर इस आदेश के बावजूद कोई चुनाव कराने की कोशिश करता है, तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस बैठक में श्याम सुंदर गर्ग, प्रवीण जैन, संतोष शुक्ला, राजकुमार, अजय, संतोष, जितेंद्र, अजय गुप्ता सहित कई अन्य ट्रांसपोर्टर और पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: मोटर ट्रांसपोर्ट चुनाव पर रोक, डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश के बाद ट्रांसपोर्टरों में मंथन, कही ये बात #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #MotorTransportElections #SubahSamachar